कानपुर। पहले IPL, फिर वर्ल्ड कप और इसके बाद 3 मैचों की सीरीज के रूप में टी-20 का ओवरडोज लेने वाली टीम इंडिया अब गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। घरेलू मैदान पर दबदबे भरा इतिहास होने के कारण भारत को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन आधा दर्जन दिग्गज खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में मैच रोमांचक भी हो सकता है। ICC टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड अभी दुनिया की नंबर-1 टीम है। वहीं, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है।
विराट कोहली ने इस मैच से आराम लिया है। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को पूरी सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, केएल राहुल मैच से दो दिन पहले चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में फॉर्म के लिए जूझने वाले अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर कप्तानी का कमाल दिखाने का मौका मिल गया है। रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 4 में टीम को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा था।