पथरिया कृषि उपज मंडी में सुबह 5 बजे से लेकर पुरुष एवं महिलाओं की लंबी लाइने देखने की मिलती हैं। किसानों ने पीपुल्स समाचार टीम से की बात।
किसान चन्दा बाई ने बताया कि वह दो-तीन दिन से लगातार खाद लेने पथरिया आती हैं पर खाद नही मिल रहा हैं। आज खाद चाहे झगड़ा से मिले या अच्छे से मिलेगी या खाद के लिए ट्रक लूटना पढ़े, पर आज खाद घर लेकर जाएंगे।
किसान किशन पटैल ने बताया कि
15 दिन से लोग खाद के लिए परेशान हो रहे हैं दिन रात मंडी में सो रहे है सुसायती मैनेजर द्वारा बांटने का तरीका गलत है भीड़ को संभालने की व्यवस्था नही है पुलिस डंडा मार रही है खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है बाजार में खाद कहा से आ रहा है कि इसकी जबाबदारी किसकी है
किसान महिला रामरानी ने बताया कि
तीन दिन से खाद के लिए आती हूं मेरी आठ एकड़ जमीन है एक बोरी भी खाक अभी तक नहीं मिली है।
किसान हनमत सिंह ने बताया कि
मेरे बारह सौ रुपए जमा है तीन दिन से खाद के लिए आता हूं कल रात से लाइन में लगा हुआ हूं। एक बोरी खाद में पैसे जमा होने के बाद भी खाद नही मिल रही हैं।
नंदू पटेल ने बताया कि
खाद की बहुत समस्या है कूपन नहीं बाटे जा रहे हैं किसान को बड़ी समस्या हो रही है किसान पानी बौराए या बोनी करें या खाद के लिए लाइन में खड़ा रहे, अब सरकारी बताएं क्या करें किसान?
लगातार किसानों को आसानी से खाद वितरण करने की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन कुछ फॉल्ट किसान यहां से खाद लेकर बाजार में बेच रहे हैं जिसकी हमें सूचना प्राप्त हुई है उस पर अंकुश लगाया जा रहा है
अभिषेक ठाकुर
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी