Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर परिसर में युवक की हुई मौत के मामले में गुस्साए लोगों ने मोतीनगर थाने का किया घेराव

युवक के खिलाफ मोती नगर पुलिस थाना में मारपीट का किया गया था मामला दर्ज

युवक को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश करने ले गई थी मोती नगर पुलिस

 गस्त खाकर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय के बाहर गिरे युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम

युवक ने सीने में दर्द होने की पुलिस को दी थी जानकारी , पुलिस ने नहीं दिया ध्यान

सागर। शहर के मोती नगर थाना अंतर्गत संत रविदास वार्ड निवासी एक युवक की कलेक्ट्रेट परिसर में गस्त खाने से मौत हो गई। मोती नगर पुलिस मारपीट के मामले में युवक को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश करने ले गई थी। इसके पहले युवक द्वारा पुलिस से सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जब पुलिस कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में युवक को लेकर पहुंची तो न्यायालय के बाहर युवक गस्त खाकर गिर गया। कुछ ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों और संत रविदास वार्ड के लोगों द्वारा मोती नगर पुलिस थाना का घेराव कर दिया मामले की जांच करने का आश्वासन देने के बाद बड़ी मुश्किल से युवक के परिजन और वार्ड वासी माने।

क्या है मामला

संत रविदास वार्ड  निवासी नरेंद्र अहिरवार के खिलाफ इसी वार्ड की एक युवती द्वारा मारपीट की रिपोर्ट मोतीनगर पुलिस थाना में दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उसे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी।इसी बीच युवक ने सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही जिस पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से न लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय ले गई जहा न्यायालय के बाहर युवक गस्त खाकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मोके पर मौजूद युवक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।वह चीख चीख कर कह रही थी कि उनके पति द्वारा पुलिस को घबराहट और सीने में दर्द होने की बात कही थी लेकिन पुलिस बहाना बनाने की बात कह रही थी।उसके पति को अस्पताल ले चलो।ई घटना को लेकर संत रविदास वार्ड के लोगों ने मोतीनगर पुलिस थाना का घेराव कर दिया।जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा।जानकारी लगने के बाद ए डीएम अखिलेश जैन, एएसपी विक्रम सिंह मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों ने उन्हें पूरी जानकारी से अवगत कराया।साथ ही इस मामले में ए डीएम को ज्ञापन दिया।एडीएम श्री जैन ने इस मामले में जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।साथ ही रेडक्रॉस से तत्काल 50 हजार की आर्थिक सहायता और राष्ट्रीय परिवार सहायता का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।जिसके बाद परिजन माने।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह मौर्य ने बताया कि परिजनों के द्वारा इस मामले को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस मामले में  जांच करने की बात कही गई है। साथ ही  रेडक्रॉस के माध्यम से परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गई इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.