होशंगाबाद/इटारसी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खतरनाक वीडियो डालकर लाइक पाने और हिट होने की सनक युवाओं में बढ़ती जा रही है। इसी शौक के चक्कर मे पांजराकला गांव का एक युवक अपनी जान गवां बैठा और उसके दोस्त उसे देखते ही रह गए। पांजराकलॉ के एक युवक संजू पिता कृष्णकुमार चौरे को भी सोशल वीडियो पर छाने का शौक था।रविवार की शाम को कृष्णकुमार चौरे अपने दोस्तों के साथ शरददेव बाबा के पास पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक किनारे ट्रेन के साथ वीडियो बनाने गया था। वीडियो बनाने के चक्कर में युवक ट्रेक के कुछ ज्यादा ही नजदीक चला गया। ट्रेन की जबरदस्त टक्कर लगने से की जान चली गयी और दोस्त देखता ही रह गया। जिंदगी के बाद मौत का यह पूरा वीडियो मोबाइल में कैद हो गया। यह घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। पथरौटा थानेदार नागेश वर्मा ने बताया कि संजू और उसका एक नाबालिग दोस्त बैतूल रोड पर शरददेव बाबा रेलवे पुलिया के पास रविवार शाम को गए थे। संजू वीडियो खिंचाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा था, तभी ट्रैक पर पीछे से ट्रेन आ गई। ट्रेन का जोरदार टक्कर लगने से संजू दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आई। जिसके बाद उसे अचेत अवस्था में इटारसी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पथरौटा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
रेलवे ट्रैक किनारे ट्रेन के साथ वीडियो बनाने के चक्कर मे गई युवक की जान
नवंबर 22, 2021
0