तांत्रिक पूजा करने के जरिये अतिरिक्त शक्तिया पाने व धन प्राप्त करने के लिये की थी हत्या
होशंगाबाद/सिवनीमालवा। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी सौम्या अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सिवनीमालवा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने विगत दिनों एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई निर्मम हत्या का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे पुलिस कप्तान गुरूकरण सिह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तांत्रिक पूजा कर अतिरिक्त शक्तिया पाने और धन प्राप्त करने के लिए आरोपी तांत्रिक ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था।बताया गया कि घटना दिनांक 04/11/2021 को सिवनीमालवा थाना पुलिस को सूचना मिली की दुर्गा कालोनी में रहने बाले पप्पू उर्फ योगेश नामदेव उम्र 35 वर्ष सुनीता नामदेव उम्र 32 वर्ष दिव्यान्स उम्र 13 वर्ष के घर के बाहर लगा शटर जब शाम 5 बजे तक नहीं खुला तो आस पड़ोस वालो ने पुलिस को खबर की।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचे , घर का शटर खोला तो अंदर के कमरे में दो पलंग पर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में पडे हुए थे। खाट पर पप्पू उर्फ योगेश , सुनीता मृत अवस्था में थे जिनके सिर पर चेहरे पर धारदार व ब्लण्ड हथियार से चोट पहुंचाकर मारा गया था पलंग पर ही बच्चा दिव्यान्स के सिर में भी धार दार हथियार से चोट पहचाकर मारा गया था।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिह, एसडी ओपी सौम्या अग्रवाल सहित हरदा से एफएसएल टीम , फिंगर प्रिंट और डॉग स्टाक की टीम मौके पर पहुची। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैज्ञानिक तरीके से विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधिक्षक गुरूकरण सिह द्वारा जिले के निरीक्षकों को बुलाकर एक अतिरिक्त टीम बनाकर मृतक के आरोपियों की पत्तासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी विवेचना के क्रम में मृतकों के परिवार के अन्य सदस्य जो आंवली घाट पर रह रहे थे जिनमे पिता विनोद माँ रुखमनी बाई मृतक का छोटा लड़का उम्र 8 वर्ष से पूछताछ की गयी तो पता चला पप्पू उर्फ योगेश के घर में पिछले दो महीने से विचित्र ढंग से चोरिया हो रही थी जिसकी पतारसि के लिए वह तांत्रिक क्रिया करा रहा था जिसके लिए आदमपुर गाँव थाना हँडिया का एक तांत्रिक गणेश कासिव पहले दो बार घर मे आकर तांत्रिक पूजा कर चुका है । वही घर पर आता रहता था ।चूंकि घटना क्रम के हालात शव पर चोटों का तरीका , मृतकों के पास पूजा का स्थान व उनके पास पड़े खून के छीटे आदि उक्त साक्ष्य सभी तांत्रिक क्रिया की तरफ इशारा कर रहे थे । इस पर मृतक के रिस्तेदार मौसिया भाई मनीष हँडिया बाले के कथन से भी तांत्रिक गणेश के पूजा करने की पुष्टि हुई । तकनीकी साक्ष्य एवं आस पड़ोस के लोगो के कथनो से तांत्रिक गणेश के घटना दिनांक को घर पर आने की संभावित बात पता चली इस पर गणेश को तलाश कर आदमपुर से पकड़ा और लाकर गंभीरता पूछताछ की तो आरोपी गणेश कासिव ने अपने साथी मोनु उर्फ मोहन बामने के साथ दिनांक 03 / 11 / 2021 - 04 / 11 / 2021 की रात्री 12/00 बजे अमावस्या को मृतक के घर पर आकर पूजा करने के लिए आना स्वीकार किया और मृतक के घर पर बन रहे खाने में बेहोशी की चीज मिला दी । पूजा करने के बाद रात्री में मौका पाकर पप्पू एवं उसके परिवार के लोगो को तांत्रिक क्रिया मे कुल्हाड़ी से मारकर चोटे पहुंचाकर मार डाला एवं उसके बाद घर मे रखे अलमारी व गल्ले की तलाशी लेकर कुछ रुपये व सोने की रकम लेकर चले गए । उक्त विवेचना में दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त आलाजर कुल्हाड़ी एवं रक्त रंजीत कपड़े , चोरी का मंगलसूत्र . 2,200 रुपये व मोटर सायकल जप्त की गयी है । घटना में पूछताछ पर आरोपी गणेश ने हत्या का कारण तांत्रिक क्रिया में बलि देकर अतिरिक्त शक्तिया प्राप्त करने की एवं धन प्राप्त करने की बात कही है । आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 661/2021 धारा 302, 201, 460, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी गणेश कासिव पिता निर्भय दास कासिव उम्र 21 साल जाती बलाई निवासी ग्राम आदमपुर थाना हँडिया , मोनु उर्फ मोहन बामने पिता भददुलाल वामने उम्र 30 साल निवासी ग्राम रीझगांव जिला हरदा को गिरफ्तार कर उनके पास से जप्त मशरुका की कीमत 20,000 रुपये सोने के जेवर ( मंगलसूत्र ) . 2.200 रुपये नगद , मोटर सायकल कीमत लगभग 65000/ रूपये कुल कीमती लगभग 87,200 रुपये जब्त कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना से संबन्धित अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे है ।