Type Here to Get Search Results !

शिवराज सिंह 18 साल का हिसाब दें, मैं 15 माह का दे दूंगा-कमलनाथ

देश और प्रदेश के क्या हालात है यह किसी से छिपे नहीं-नकुलनाथ

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बिछुआ ब्लॉक के ग्राम मड़कासुर और उमरेठ ब्लॉक के ग्राम पटपड़ा में विशाल आमसभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में 18 साल से काबिज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कितनी घोषणाओं को पूरा किया वह खुले मंच पर आकर हिसाब दें और मैं अपनी 15 महीने की सरकार का हिसाब दूंगा।

छिंदवाड़ा से वोट ही नहीं प्यार और विश्वास भी मिला

आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  ने कहा मुझे ऐसा मप्र मिला था, जहां उद्योगपति निवेश करने से डरते थे। ऐसा मप्र सौंपा था जो अपराध में नम्बर एक, महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार दुराचार में नम्बर एक, भ्रष्टाचार में नम्बर एक, किसान आत्महत्या में नम्बर एक। महज 15 माह की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, इस बात को सदन में भाजपा ने भी स्वीकार किया। शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान छेड़ा और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। शेष किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक सरकार गिरा दी। फिर भी मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि शिवराज जी किसी भी मंच पर आकर अपने 18 साल का हिसाब दें और मैं 15 माह का हिसाब दूंगा। शिवराज जी के झूठ के आगे अब झूठ भी शर्माता है, मैंने छिंदवाड़ा की अलग पहचान बनें यही सदैव प्रयास किया है, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने अब यह मूलमंत्र बना लिया है कि पैसे दो और काम लो। हमने सदैव सर्वधर्म सदभाव का रास्ता अपनाया है और हमने धर्म को कभी राजनीतिक मंच पर नहीं लाया। परन्तु देश काल और परिस्थिति सभी के सामने हैं। ।उपरोक्त दोनों सभाओं में  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, श्रीमती नेहा  सिंह, विधायक सोहन वाल्मीकि, सुजीत चौधरी, प्रीतम पटेल, प्रमोद सूर्यवंशी, जानिक राम मर्सकोले, इरफान पटेल, कोठीराम धुर्वे, युवराज देशमुख, बिजेन्द्र दीक्षित, लक्ष्मण चाके सहित बिछुआ एवं उमरेठ ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेसजन, समर्पित कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.