मुंबई। 20 साल बाद फ्लोर पर आई अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 पर बवाल हो गया है। दरअसल मेकर्स ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद के एक घर में फिल्म की शूटिंग की और उसके मालिक को तयशुदा पैसा नहीं दिया। गदर 2 के मेकर्स ने इस घर में करीब 10 दिन तक शूटिंग की थी।
मकान मालिक का कहना है कि शूटिंग 3 कमरों और एक हॉल में होनी थी और मेकर्स ने रोज का 11 हजार रुपए किराया देने का एग्रीमेंट किया था। डायरेक्टर अनिल शर्मा हिमाचल में कुछ अहम सीन शूट करने के लिए गए थे। मकान मालिक का आरोप है कि मेकर्स ने निर्धारित जगह के अलावा पूरे घर में शूटिंग की। इतना ही नहीं उसके बड़े भाई के घर में भी शूटिंग की। इस बीच उन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से उसने मेकर्स को 56 लाख का बिल देकर अपने घर में शूटिंग रोकने की मांग की।
गदर 2 की शूटिंग नवंबर लास्ट वीक से ही शुरु हुई है। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। फिल्म की कहानी आगे बढ़ाकर दिखाई जाएगी। जिसमें अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में होंगे।