इस कारण ICC ने बराबर में मौजूद दूसरे देश जिंबाब्वे में चल रहे महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर को बीच में ही रद्द कर दिया। उधर, साउथ अफ्रीका में ही खेल रही नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम ने भी अपनी लिमिटेड ओवर सीरीज को बीच में ही छोड़कर घर वापस लौटने का फैसला किया। इसके बावजूद खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसी महीने होने वाले दौरे पर टीम को भेजना चाहता है। BCCI ने फिलहाल साउथ अफ्रीका में ही खेल रही इंडिया-ए की टीम को भी वापस नहीं बुलाया है। भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
ओमिक्रॉन के बावजूद साउथ अफ्रीका दौरा जारी रखना चाहता है BCCI
दिसंबर 01, 2021
0
मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज समाप्त होने के ठीक बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। वहां टीम को तीनों फॉर्मेट में मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है।