मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसम्बर को सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली है। अब कटरीना के भाई सबेस्टिएन ने पोस्ट शेयर कर दोंनो को बधाई दी है। सबेस्टिएन ने अपने पोस्ट में विक्की को कटरीना के लिए 'परफेक्ट वन' बताया है। "सबसे अद्भुत और जादुई शादी। एक और भाई पाकर बहुत खुश हूं और अपनी बहन पर इतना गर्व है कि उसने अपने लिए परफेक्ट इंसान चुना। मैं चाहता हूं कि आप दोनों को दुनिया की हर खुशी मिले। आप दोनों इसके लायक हो।"
कटरीना के भाई सबेस्टिएन ने पोस्ट कर दी बधाई
दिसंबर 11, 2021
0