मुंबई। शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार को इंडोर प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया। खासतौर से मुंबई टेस्ट से प्लेइंग-XI में वापसी करने वाले कैप्टन विराट कोहली भी ने नेट्स पर काफी समय तक बैटिंग का अभ्यास किया।
बता दें कि मुंबई में पिछले काफी समय से बारिश जारी है। बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी, जिस कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी थीं। गुरुवार को भी आउटफील्ड गीली रहने के चलते दोनों टीमों ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडोर प्रैक्टिस कर अपनी तैयारियों का पुख्ता किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इंडोर प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बोर्ड ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ कप्तान कोहली को थ्रोडाउन कर प्रैक्टिस कराते नजर आएं।