केंद्रीय मंत्री बनकर पहली बार अशोकनगर आने पर हुआ भव्य व ऐतिहासिक स्वागत
अशोकनगर। केन्द्रीय विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अशोकनगर एवं मुंगावली में रोड शो एवं आमसभा की। दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों ने उनका जबर्दस्त व ऐतिहासिक स्वागत किया। अशोकनगर में तुलसी पार्क पर सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा पथ राजनीति का पथ नहीं है। राजनीति मेरे लिए जनसेवा का माध्यम है। मेरी सोच और विचारधारा है कि भारत में यदि किसी बात की जरूरत है तो वह प्रधानमंत्री जैसे जनसेवक की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में पहले देश और फिर पार्टी को माना है एवं अंत में स्वयं को। मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रधानमंत्री श्री मोदी जैसे नेता के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। विकास के मामले में, प्रगति के मामले में हमारे यहां पर कई बार प्रश्नचिन्ह लगाए जाते हैं फिर भी हमारे प्रधानमंत्री चुनौती में अवसर ढूंढ लेते हैं।
श्री सिंधिया ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन के टीके पर प्रश्न उठाया था कि यह टीका भाजपा का है इसमें मांस रखा है। वहीं प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व को दिखा दिया कि 130 करोड़ टीके भारत में लगे हैं इतने टीके पूरे विश्व में किसी भी देश में नहीं लगे हैं। सिंधिया ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस पर भी सवाल उठाया और कहा कि पूर्व में जब कांग्रेस का जमाना था तो स्मॉल पॉक्स होती थी। बीसीजी की वैक्सीन की बात होती थी तब विदेश में टीका बनता था और 15 साल बाद भारत में आ पाता था। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहला टीका भारत में बनता है और अन्य देशा में भेजा जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल में क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों को भी बताते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जज्जी, ब्रिजेन्द्र, उमेश के फोन आते थे। मेरा सौभाग्य है कि जब फोन आता था तो मुझे लगता था कि लोग फोन उसी को करते हैं जिससे आशा होती है। कोरोनाकाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे थे तो मध्यप्रदेश को दस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन हमने मिलकर दिलवाए। शिवराज सिंह जी और हमने मिलकर सेवा भाव की सोच रखी थी। यदि कोरोना के समय कांग्रेस की सरकार होती तो क्या हालत होती क्योंकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के पास कोरोना के लिए मीटिंग करने का भी समय नहीं था।
वह इंदौर में आइफा अवार्ड में जाकर अभिनेता और अभिनेत्री के साथ खड़े थे। भ्रष्टाचारियों का, जनता के साथ खिलवाड़ करने का हमने दरवाजा बंद कर दिया। सिंधिया ने आॅक्सीजन की कमी के दौरान जिले को उपलब्ध कराई गई आॅक्सीजन एवं खाद की किल्लत का उल्लेख करते हुए इसकी उपलब्धता कराने में अपने योगदान को भी बताया और कहा कि जब खाद के लिए लाइन में लगने की बात अक्टूबर में सामने आई थी तो एक दिन में ही मैंने खाद भिजवाई थी अब यूरिया की जरूरत है तो दस दिन पहले खाद मंत्री से बात कर रैक रवाना करवाई। जब तक मैं जिंदा हूं किसानों के लिए कोई कमी नहीं आने दूंगा। सिंधिया के रोड शो और आमसभा में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ एवं युवा नेता, महिला नेत्रियां सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सेन तिराहा से तुलसी पार्क तक हुआ कदम-कदम पर स्वागत-:
सिंधिया के मंत्री बनने के बाद जिला मुख्यालय पर पहली बार आने पर शानदार स्वागत किया गया। सेन तिराहा से तुलसी पार्क तक तो कदम-कदम पर मंच सजाकर सिंधिया का स्वागत किया गया। इस दौरान सड़कें पुष्प वर्षा के कारण फूलों से ढंक गई थीं साथ ही कई जगहों पर जोरदार आतिशबाजी की गई। एचडीएफसी बैंक तिराहा से सभास्थल तक स्वागत द्वारा सजाए गए थे। भाजपा के विभिन्न मोर्चा सहित शहरवासियों ने सिंधिया के स्वागत में पलक-पांवड़े बिछाए।
रोड शो के चलते नागरिक हुए परेशान-:
सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह बैरीकेट्स एवं स्वागतद्वार लगाए गए थे इससे लोगों को चक्कर लगाकर गंतव्य स्थल तक पहुंचना पड़ा। फुट ओव्हरब्रिज सहित ऐसे कई मार्ग थे जहां पर लोगों की आवाजाही कुछ समय के लिए बंद कर दी गई इससे लोगों को संकरी गलियों में से होकर निकलना पड़ा, जिससे जाम की स्थिति बनी।