Type Here to Get Search Results !

बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित फसलो का लिया जायजा,50 फ़ीसदी से ज्यादा नुकसान पर 30हजार प्रति एकड़ से मिलेगा मुआवजा

परेशान न हो...इस संकट की घड़ी में आपको बाहर निकाल लें जाऊँगा

टीकमगढ़/निवाड़ी। मैं दु:ख और चुनौती की हर घड़ी में आपके साथ हूं...! चिंतित, परेशान न हो।इस संकट की घड़ी में आपको बाहर निकाल लें जाऊँगा। यह बात जिले के दौरे पर पहुँचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही। शुक्रवार को निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के खस्टोन गांव  असमय बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की।  शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पृथ्वीपुर के खीस्टोन गांव में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआयना करने पहुंचे।

शिवराज सिंह चौहान खुद किसानों के खेतों पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने फसल का जायजा लेने के साथ साथ किसानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाए जाने का वादा भी किया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान चिंता ना करें दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों का 50  फ़ीसदी से ज्यादा नुकसान हो चुका है उन्हें 30,000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। चौहान ने आगे कहा कि इसके अलावा भी अन्य किसानों को जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही गांव में एक व्यक्ति की असमय मृत्यु हो गई है, परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।ओलावृष्टि के कारण मरने वाली गाय, भैंस, बकरा, बकरी, मुर्गा, मुर्गी के लिए भी मुआवजा राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.