मीणा समाज ने निकाला चल समारोह, नगर में जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार
ब्यावरा। मीणा समाज द्वारा मंगलवार को मीनेष जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह का जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता मीणा पूर्व विधायक चांचौड़ा ने कहा कि शिक्षा को महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना उन्नति, समृद्वि और विकास संभव नहीं हैं, इसलिए वर्तमान दौर में बच्चों की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत हैं। श्रीमती मीणा ने कहा कि वर्तमान समय उन्हीं का हैं, जो संघर्ष के जरिए मुकाम हासिल करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरएस मीणा ने कहा कि पहले और अब में बहुत बड़ा अंतर हैं। विकास तो समाज ने किया हैं, लेकिन ओर विकास की जरूरत हैं। प्रतिस्पर्धा के दौर में बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता हैं। दिल्ली आयकर कमिश्रर प्रदुमन मीणा ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ ही छात्रावास, धर्मशाला आदि निर्माण को बढ़ावा देने की जरूरत हँै। वैसे तो हर शहर में समाज की धर्मशाला हैं, किंतु अब बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रावास की ओर भी ध्यान देने की जरूरत हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जशवंतसिंह गुर्जर, पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंदरसिंह सौंधिया ने भी संबोधित किया और मीणा समाज को उन्नतशील समाज बताया। सभा का संचालन निर्माण समिति अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, रामबाबू मीणा ने किया और आभार युवा नेता दिनेश मीणा खांकरा ने माना।
इस रूट से निकला चल समारोह
नगर के इंदौर नाका क्षेत्र अजनार तट स्थित मीणा समाज धर्मशाला से बैंडबाजों, डीजे के साथ शुरू हुआ चल समारोह में धर्मशाला अध्यक्ष रामगोपाल नेताजी, प्रधान आरक्षक देवेंद्रसिंह मीणा अश्व पर सवार होकर चल रहे थे। चल समारोह इंदौर नाका, पुराना एबी रोड़, पीपल चौराहा होते हुए मुख्य बाजार, आर्य समाज चौक होता हुआ पुन: धर्मशाला स्थल पहुंचा, जहां भगवान मीनेष की महाआरती के बाद समापन हुआ और सभा का आयोजन किया गया।
यह रह मंचासीन
उक्त अतिथियों के अलावा सरपंचगण देवेंद्रसिंह तरेना, चंद्रप्रकाश मीणा खूचनी, महेश मीणा पातलापानी, शिवराजसिंह मीणा नेवली, पूर्व सरपंच गण श्रीमोहन कानेड़, विष्णुप्रसाद मीणा कडिय़ाहाट, रामहेत गिंदोरमीणा, गोकुल प्रसाद चाचाखेड़ी, हरिनारायण मीणा ढकोरा, केशरसिंह भीलखेड़ी, विक्रमसिंह मीणा, मलखान दिरोली, माडल स्कूल प्राचार्य एमएस मीणा सहित अन्य अतिथिगण मंचासीन थे। चल समारोह एवं सभा स्थल पर समाज के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।