सिरोंज। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांखला के नागरिकों ने ग्राम में ही अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुभाष बोहत एडवोकेट एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार बघेल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया एवं अपनी जन समस्याओं के निराकरण की मांग की ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन द्वारा गंभीर त्रुटि की गई है,पात्र लोगों को छोड़ा गया है सचिव ने जो रिपोर्ट लगाई है वह रिपोर्ट अनैतिक है सचिव ने अधिकांश घरों को पक्का घर बताया है जबकि वह घर कच्चे घर है अतः छुटे हुए जगथर पंचायत के सभी ग्रामों में कुटीर आवास योजना का सभी को लाभ दिलाया जाए ।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति जनजाति के भाइयों ने बताया कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा है । गरीब लोगों के राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं तत्काल प्रभाव से उनके राशन कार्ड बनाए जाएं और सभी को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष जगथर श्याम सुंदर शर्मा, बाबू लाल राजपुत, चंद्रपाल सिंह राजपूत, बब्लू सिंह लोधी, रवि रघुवंशी,ओम प्रकाश राजपूत, संतोष बंशकार, मालगुजार केवट,रिंकू राजपूत,रंजीत राजपूत, दीपक राजपूत, बीरन केवट, सुरेश मालवीय, प्रभु लाल अहिरवार, बारेलाल मालवीय, धर्मेंद्र पाल एवं सत्यपाल सिंह राजपूत गुलशन खान आदि बड़ी संख्या में महिलाएं और नागरिक उपस्थित थे ।