मुंबई। इंग्लैंड दौरे पर पर गए रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस वक्त क्वारैंटाइन हैं। दौरे पर उनके साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी गई हैं। रोहित की बेटी समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को रोहित शर्मा की तबीयत का हाल बता रही हैं।
वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। इसमें समायरा मां रितिका के साथ होटल की लॉबी में दिख रही हैं। इस दौरान जब एक फैन ने पूछा कि पापा कहां हैं, तो समायरा ने क्यूट अंदाज में जवाब दिया- पापा अपने रूम में सो रहे हैं। पापा कोविड पॉजिटिव हैं। कोई एक ही रूम में रह सकता है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो एक जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें प्रैक्टिस मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा।
रोहित शर्मा ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे स्माइल करते हुए थम्स अप का इशारा करते नजर आ रहे हैं। रोहित कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारैंटाइन हैं। रोहित शर्मा ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे स्माइल करते हुए थम्स अप का इशारा करते नजर आ रहे हैं। रोहित कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारैंटाइन हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक टेस्ट और 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही आर अश्विन कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नहीं गए। इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, अभी वह ठीक हैं और प्रैक्टिस मैच में भी खेले। वहीं उसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए।