मुंबई। साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' से देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर हो गए हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में राम चरण की दमदार एक्टिंग के लिए हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। अब हाल ही में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के एक क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राम की तारीफ की है। इतना ही नहीं वे 'RRR' में राम की परफॉर्मेंस से इतना ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं कि उन्हें लगता है कि एक्टर को अगला जेम्स बॉन्ड होना चाहिए।
मार्वल की टीवी सीरीज 'ल्यूक केज' के क्रिएटर चिओ होदरी कोकर ने बुधवार को पोस्ट शेयर कर अगले 'जेम्स बॉन्ड' के लिए अपनी पसंद के कई एक्टर्स के नाम सजेस्ट किए। जिसमें इद्रिस एल्बा, राम चरण, सोप डिरिसु, मैथ्यू गोडे और डैमसन इद्रिस के नाम शामिल थे। इसके बाद चिओ ने एक और पोस्ट शेयर कर इन एक्टर्स के नाम चुनने के पीछे के कारणों को बताया। जिसमें उन्होंने यह विचार रखा कि राम चरण 'जेम्स बॉन्ड' के अगले पार्ट के लिए एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं।
चिओ ने दूसरा पोस्ट शेयर कर लिखा, "इद्रिस एल्बा, सोप डिरिसु (गैंग्स ऑफ लंदन), मैथ्यू गोडे (द ऑफर), डैमसन इद्रिस (स्नोफॉल) और राम चरण (RRR), यह सभी एक्टर्स नेक्स्ट पार्ट में 'जेम्स बॉन्ड' (007) का किरदार निभाना डिजर्व करते हैं। क्रिएटर के इस पोस्ट पर राम चरण के एक फैन ने कमेंट कर उन्हें 'किंग ऑफ टॉलीवुड' बताया। इसके साथ ही फैन ने राम चरण की RRR और अन्य फिल्मों से उनकी फोटोज और वीडियो शेयर की। कई फैंस ने जेम्स बॉन्ड के रूप में राम चरण के फैन-पोस्टर बनाकर शेयर भी किए हैं।
