एडीजी अनुराधा शंकर ने किया शुभारंभ
भोपाल। ''राम आस्था मिशन'' के सहयोग से मियावाकी तकनीक द्वारा 44,000 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में 15000 पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ 20 जुलाई को मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती अनुराधा शंकर, उपनिदेशक मप्रपुअ भोपाल श्री मलय जैन, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी श्री आर. पी. सिंह एवं श्री तन्मय जैन द्वारा किया गया। इन पौधों में अमरूद, नीबू, बरगद, पीपल, बादाम, गुलमोहर कदम, सत्यपर्णी, कालाशीशम, चिरौल, आदि शामिल हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के अधिकारियों, कर्मचारियों, अकादमी में प्रशिक्षणरत डी.एस.पी., उपनिरीक्षक तथा प्रशिक्षु आरक्षकों ने भी विभिन्न प्रजाति के पौधों को मियावाकी जापानी तकनीक के अंतर्गत लगाया, जिसमें 3X3 फीट के क्षेत्रफल के अन्दर तीन प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
मियावाकी तकनीक जापान की एक वैज्ञानिक तकनीक हैं, जिसमें कम क्षेत्रफल में अधिकतम पौधे लगायें जाते हैं। जिनकी ग्रोथ तीन साल के अन्दर 15-20 फीट तक की हो जाती है। ये वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में तापमान को 2 डिग्री तक कम कर देते हैं।
.jpeg)

