भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, नीम और गुलमोहर के पौधे रोपे। इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह सहित प्रिसल संस्था की डॉ. प्रीति काकड़े, श्री प्रभाकर तागड़े, श्रीमती इंदु तागड़े, श्री अनूप दुबौलिया, डॉक्टर पूजा तागड़े और श्री शम्स मीन्हाज मौजूद थे। जोन्टा क्लब अंतर्राष्ट्रीय शाखा की बांग्लादेश से आयीं लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ ज़रीन दिलावर हुसैन ने भी पौध-रोपण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रतीक-चिन्ह भी भेंट किया।
प्रिसल संस्था पर्यावरण, स्वच्छता और शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित कर रही हैं। साथ ही गो-ग्रीन और प्लास्टिक मुक्त मध्यप्रदेश के मिशन को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में भी संस्था सक्रिय है। जोन्टा क्लब जलवायु परिवर्तन को चुनौती के रूप में लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियाँ संचालित कर रहा है।
