Type Here to Get Search Results !

फेडरेशन के इंदौर चेप्टर का उदघाटन इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा किया गया।

भोपाल। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को इंदौर के जाल सभागृह में प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर फेडरेशन के इंदौर चेप्टर का उद्घाटन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी पधारे और अपने करकमलों से फेडरेशन के इंदौर चेप्टर का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी जी ने कहा कि हमारा इंदौर में चेप्टर प्रारंभ करने का उद्देश्य यह है कि हम सभी एसोसिएशन के साथ मिलकर उद्योगों की समस्याओं को दूर करने हेतु काम करें। डॉ. गोस्वामी ने उद्योगों की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि कुछ प्रमुख समस्याऐं है जिनका निराकरण तुरंत होना चाहिए जिसमें इंडस्ट्रीयल मैप एप्रुवल और लायसेंस रिन्यूवल की समस्या मुख्य है। 

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि देश एवं मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है अगर मध्यप्रदेश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत् उद्योगों को राहत प्रदान की जाए तो प्रदेश के औद्योगिक विकास को और गति प्राप्त होगी। मध्यप्रदेश में फार्मा, इंजीनियरिंग और टेक्सटाईल इंडस्ट्री के क्षेत्र में बहुत संभावनाऐं हैं। 

इस अवसर पर फेडरेशन के संयुक्त अध्यक्ष श्री अखिलेश राठी जी ने कहा कि मध्यप्रदेश में क्लस्टर एप्रोच बढ़ रही है और इसके लिए प्रदेश में बहुत संभावनाऐं है। श्री राठी जी ने कहा कि कहा कि छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ अन्य राज्य में अपना उद्योग स्थापित करना संभव नहीं हो पाता है इसलिए उद्योगों को प्रदेश में ही औद्योगिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी ने कहा कि पहले और वर्तमान के भारत में बहुत परिवर्तन िआया है। ये नया भारत है जिसमें युवा देश निर्माण में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। जिससे प्रदेश के उद्योगों को भी एक नया नेतृत्व प्राप्त हो रहा है जो कि नये भारत के निर्माण में सहयोगी हो रहा है, मध्यप्रदेश में इंदौर इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहा है। 

माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने कहा कि फेडरेशन के इंदौर चेप्टर के प्रारंभ से इंदौर एवं आसपास की इंडस्ट्री एसोसिएशन को सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रयास से जो भी उद्योगों के लिए कर सकता हूॅं जरूर करूंगा। महापौर श्री भार्गव जी ने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि लायसेंस रिन्यूवल की जो समस्या जो उद्योगों को नगर निगम की ओर से आती है वह समाप्त कर सकूॅं और आटो मोड में रिन्यूवल जाए ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

डर्न इंश्योरेंस कंपनी से श्री निलेश जैन जी ने अपने प्रेजेन्टेशन में बताया कि उनके द्वारा उद्योगों को फेडरेशन के माध्यम से उचित एवं सही इंश्योरेंस पॉलीसी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें उनके द्वारा कंसल्टेंसी की सुविधा भी उद्योगों को मुहैया कराई जाएगी। 

इस अवसर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री सी.बी. मालपानी जी, श्री हिमांशु शाह जी, श्री विरेन्द्र कुमार पोरवाल जी, श्री कैलाश अग्रवाल जी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मालवा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स से श्री प्रीतमलाल दुआ जी, श्री अजित नारंग जी, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्री से श्री प्रमोद डफरिया, श्री आलोक दवे, मध्यप्रदेश ड्रग मेनुफेक्चरर एसोसिशन से श्री हिमाशु शाह एवं सचिव श्री अमित चावला, श्री कटारिया जी, श्री अशोक पटेल, श्री योगेश गोयल, श्री विजय गौर, श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं लगभग 150 से अधिक उद्योगपति एवं औद्योगिक संगठन उपस्थित रहे। मंच संचालन फेडरेशन के सचिव श्री प्रवीण आचार्य जी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में श्री कैलाश अग्रवाल जी ने इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी एवं उपस्थित सभी उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संगठनों को धन्यवाद दिया और निवेदन किया कि भविष्य में भी आपका सहयोग अपेक्षित है और हम सब मिलकर प्रदेश के औद्योगिक विकास में योगदान देंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.