बेगमगंज। डीजे संचालकों द्वारा नगर में बहुत तेज आवाज में डीजे बजाकर कोलाहल फैलाने को लेकर नागरिकों में आक्रोश है ।आए दिन किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने बहुत तेज ध्वनि में डीजे बजाए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के चुनाव परिणाम के दिन जब विजयी प्रत्याशियों द्वारा अपने - अपने जुलूस के साथ तेज आवाज में डीजे बजाते हुए न्यायालय एवं स्कूल के सामने से निकले तब भी पुलिस ने डीजे संचालकों को समझाइश देकरब सचेत किया था। लेकिन वह नहीं माने और आज पुनः बहुत तेज आवाज में अकारण डीजे बजाते हुए डीजे वाहन जब न्यायालय के सामने से निकला तो पुलिस ने उसको रोक कर थाना प्रांगण में खड़ा करवा दिया।
डीजे संचालकों द्वारा सरेआम कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन इनके विरुद्ध अब तक कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद थे । अब जबकि पुलिस सक्रिय हो गई है तो संभवत समझ में आता है कि कुछ रोक लगेगी ।
न्यायालय के सामने वाला क्षेत्र साइलेंस जोन होने के बावजूद भी डीजे संचालक अपने डीजे बंद नहीं करते हैं और तेज आवाज में बजाते हुए गुजरते हैं। जिसको लेकर न्यायालय की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न होता है। पेशियों के दौरान गवाहों की गवाही अथवा अन्य सुनवाई के दौरान न्यायाधीश सहित अधिवक्ताओं को भी आवाज सुनाई नहीं देती और न्यायालय की कार्यवाही बाधित होती है ।
आज जब पुलिस ने एक डीजे वाहन जब्त किया तो डीजे संचालकों में मचा हड़कंप
थाना प्रभारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि डीजे वाहन क्रमांक एमपी 04 के.6039 को साइलेंट जोन न्यायालय के सामने तेज आवाज में अकारण डीजे बजाने से डीजे वाहन को जब्त किया गया है। इसके संचालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाती लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं करने को लेकर उसे चेतावनी देकर छोड़ा गया है ।
फोटो- थाना प्रांगण में जप्त कर रखे गए डीजे वाहन का ।

