पानीपत। टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर पहली बार ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप होने जा रही है। हरियाणा के पानीपत जिले के गांव खंडरा निवासी गोल्डन ब्वॉय के नाम पर होने वाली चैंपियनशिप पहले पानीपत स्टेडियम में कराई जानी थी, लेकिन स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव होने के कारण करनाल के कर्ण स्टेडियम को मेजबानी मिल गई है। एथलेटिक्स फेडरेशन का कहना है कि पानीपत की जगह करनाल से चैंपियनशिप की शुरुआत करना मजबूरी है। यह चैंपियनशिप हरियाणा में ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है, जिसके रजिस्ट्रेशन आज से ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा की पहल से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि पहली चैंपियनशिप करनाल के कर्ण स्टेडियम में कराई जा रही है। चैंपियनशिप 6 और 7 अगस्त को होगी। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। हरियाणा से शुरुआत के बाद चैंपियनशिप हर राज्य में नीरज चोपड़ा के नाम पर होगी
खिलाड़ियों का पंजीकरण अधिक होने पर कर्ण स्टेडियम अगर छोटा पड़ता है तो चैंपियनशिप दूसरे जिले में भी आयोजित की जा सकती हैं। मिटान ने बताया कि 2 अगस्त के बाद खिलाड़ियों की संख्या का पता चल पाएगा। इसके बाद ही फैसला होगा। उम्मीद है कि दो हजार तक पंजीकरण हो सकते हैं। एक जिले से सौ खिलाड़ियों का पंजीकरण होने का अनुमान है।
