भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। अस्पतालों में जनता को बेहतर सुविधाएँ मिलें और अस्पताल पेशेंट फ्रेंडली हों। व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन लाने की भरपूर कोशिश की जाए। अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। शासकीय चिकित्सालयों का स्तर निजी अस्पतालों से बेहतर बनाने के भी प्रयास किए जाएँ। उन्होंने मिशन सेहत में जन-सहयोग लेने पर भी बल दिया। बैठक में 8 अगस्त को इस संबंध में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार–प्रसार कराया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय में कायाकल्प अवार्ड एवं मिशन सेहत कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान सहित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे। व्यापक प्रचार–प्रसार से जनता को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि उन्हें जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों और प्रायमरी हेल्थ सेंटर में क्या सुविधाएँ दी जा रही हैं। उन्होंने अस्पतालों के अधो-संरचना विकास एवं भवनों के मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 48 जिला चिकित्सालयों में सीटी स्केन की सुविधा मरीजों को उपलब्ध है। तीन अस्पतालों में सीटी स्केन मशीन लगाई जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैंसर का उपचार जिला चिकित्सालयों के साथ ही सिविल अस्पतालों में भी होगा।
