Type Here to Get Search Results !

पुलिस की गाड़ी की टक्कर से मासूम बालिका की जान दांव पर, लेकिन ड्राइवर की गिरफ्तारी महीनेभर बाद भी नहीं

भोपाल। मासूम बच्ची को टक्कर मारने के बाद गायब हुई बोलेरो के सीसीटीवी फुटेज और नंबर आदि की डिटेल जानकारी के बाद भी श्यामला हिल्स पुलिस महीनेभर बाद भी न तो ड्राइवर को गिरफ्तार कर सकी और न ही गाड़ी को जब्त कर सकी है, क्योंकि टक्कर मारने वाली गाड़ी पुलिस विभाग की ही है। नतीजे में घायल मासूम बच्ची को अभी तक इलाज के लिए वाजिब मदद नहीं मिल सकी है। 

दरअससल यह घटनाक्रम थाना श्यामला हिल्स के तहत बीते 18 जून की दोपहर करीब एक बजे दूरदर्शन कालोनी के सामने का है। उस दिन दूरदर्शन कालोनी निवासी मासूम मिताली गवई उम्र 8 साल कुछ सामान लेकर घर आ रही थी कि, अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मासूम बच्ची के चेहरे, कंधे, हाथ आदि पर घातक चोटें आर्इं और वह बेहोश होकर सड़क पर जा गिरी। किसी तरह परिवार वाले उसको गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई। बच्ची की जान बचने के बाद ही 21 जून को थाना श्यामला हिल्स में रिपोर्ट दर्ज कराइ गई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। 

न्यूरो प्राब्लम होने से हालत गंभीर

घायल बच्ची के पिता रवि गवई ने पीपुल्स समाचार को बताया कि उसकी बच्ची को तीन दिन तक कमला नेहरु अस्पताल में इलाज हुआ, उसके बाद न्यूरो प्राब्लम बताने पर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी भी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। गरीब होने से उसके पास इतने पैसे भी नहीं है कि भर्ती करवा सके, ऐसे में रोजाना मासूम बच्ची को अस्पताल ले जाता है। 

एसटीएफ में बुलाकर धमकाया पिता को

टक्कर मारने वाली गाड़ी के सीसीटीवी फुटेज और फोटो आदि श्यामला हिल्स पुलिस को मिलने के बाद भी गाड़ी की जब्ती नहीं हो सकी है। यह गाड़ी बुधवार को दूरदर्शन के पास ही दिखाई देने पर घायल बालिका के पिता ने पूछा कि उसकी बेटी को टक्कर मारने वाला ड्राइवर कौन है? इस पर कहा गया कि एसटीएफ आॅफिस आ जाओ? इस पर पिता रवि गवई वहां पहुंचा तो वहां सात पुलिस वालों को खड़ा करके कहा गया कि पहचान लो। इस पर रवि गवई ने कहा कि गाड़ी आपकी है तो लागबुक देखकर घटना दिनांक के ड्राइवर का नाम बता दीजिए। तब उसको धमकाते हुए वहां से भगा दिया गया। 

तत्काल कार्रवाई करवाएंगे

यह गंभीर मामला है, तत्काल कार्रवाई होगी। किसी भी विभाग की गाड़ी हो, जब्ती करवाई जाएगी। इस बारे में थाना श्यामला हिल्स से क्वेरी की जाएगी। 

                      रियाज इकबाल, डीसीपी-3, भोपाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.