Type Here to Get Search Results !

यूथ महापंचायत में "चंद्र शेखर आजाद" नाटक और जनजातीय "सैला गेड़ी" नृत्य की प्रस्तुति

भोपाल। मध्यप्रदेश की माटी के वीर सपूत और महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती पर राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत 2022 में शाम को जनजातीय "सैला गेड़ी" नृत्य और "चंद्र शेखर आजाद" नाटक की प्रस्तुति हुई। रविन्द्र भवन कन्वेक्शन सेंटर में युवाओं ने जहाँ नृत्य के माध्यम से प्रदेश की जनजातीय संस्कृति को जाना वहीं चंद्रशेखर आजाद नाटक को देख राष्ट्र प्रेम की अनुभूति की। आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष प्रस्तुति ने युवाओं को वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की वीरता, देशभक्ति के साथ नेतृत्व, ईमानदारी, सहानभूति और भारतीय संस्कार में शामिल व्यक्तित्व को गुणों को भी करीब से जाना। दोनों ही प्रस्तुतियों को युवाओं ने खूब सराहा। 

चंद्रशेखर आजाद नाटक का लेखन श्री आलोक शेड्यूल चटर्जी और श्री श्याम सुंदर त्रिपाठी ने किया और निर्देशन श्रीमती शोभा चटर्जी ने किया। वीर चंद्रशेखर आजाद का बाल किरदार श्री ओम प्रकाश उपाध्याय और युवा किरदार श्री सौरभ लोधी ने निभाया। क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद के बचपन से लेकर अल्फ्रेड पार्क तक की पूरी कहानी को शामिल किया गया। आहान, शिक्षा-संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति ने इस नाटक को 7 नरेशन और 24 सीन में मंचित किया। 

जनजातीय "सैला गेड़ी" नृत्य की प्रस्तुति छिंदवाड़ा जिले के जय मानस नेहरू युवा मंडल के 20 सदस्यीय ग्रुप ने दी। जनजातीय सैला गेड़ी नृत्य मुख्यतः मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रो में पारंपरिक रूप से आदिवासी युवक-युवतियों द्वारा विभिन्न तीज त्यौहारों एवं अपनी लहलहाती हुई फसल को देख कर खुशी जाहिर करते हुए किया जाता है। इस लोक नृत्य के माध्यम से युवक-युवतियाँ साथ मे मिलकर सिर पर मटका और सैला रखकर विभिन्न रूपों मे आदिवासी परिधान पहने हुए नृत्य करते है। युवक धोती-कुर्ती, गमछा और युवतियाँ सोलह-हाथ की साड़ियाँ और आभूषण पहनती है। वाद्य यंत्रों मे ढोल, तांसा, बांसुरी आदि का उपयोग किया जाता है। विशेषकर यह नृत्य सावन एवं भादो मास में, हरियाली तीज, पोला एवं रक्षाबंधन पर्व पर किया जाता है। नृत्य में बाँस के डंडे से बनी लंबी डंडी "गेड़ी" का उपयोग भी किया जाता है। कहा जाता है कि प्राचीन समय में बारिश के समय कीचड़ हो जाने के कारण "गेड़ी" का उपयोग आवागमन के लिए किया जाता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.