मास्को। रशिया में एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने 7 साल के बच्चे की उंगली तोड़ दी। लड़के का नाम क्रिस्टोफर है। वे मास्को में 19 जुलाई को शुरू हुए मास्को ओपन चेस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। शनिवार रात एक वीडियो आया है।
इसमें देखा जा सकता है कि क्रिस्टोफर रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चल रहे हैं। कुछ देर बाद ऐसा लगता है कि उनकी अपनी उंगली रोबोट के हाथ में फंस गई है। इतने में पास खड़े कुछ लोग लड़के की उंगली को रोबोट से छुड़ाने का प्रयास करते हैं।
रशियन चेस एसोसिएशन के वाइस प्रसिडेंट सर्गेई स्मागिन ने न्यूज वीक को बताया कि रोबोट ने लड़के की उंगली तोड़ी है। वह लड़का तय समय से अपने अपनी चाल बदलने लगा। तब रोबोट के चाल चलने की बारी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम मौकों पर होता है मेरी याद में ऐसा पहली बार हुआ है। स्मागिन ने बच्चे की चोट पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे चोट लगने के बाद भी खेलने, साइन करने और सेरेमनी में हिस्सा लेने में सक्षम थे।
