चार पार्षदों ने अध्यक्ष का दावा पेश किया "
बेगमगंज। दिनांक 8 अगस्त को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज रायशुमारी करने के लिए भाजपा संगठन की और से नियुक्त की गई पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े द्वारा विधायक रामपाल सिंह के निवास स्थान पर भाजपा कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव निर्वाचन समिति के सदस्य सुरेश ताम्रकार , पंडित लक्ष्मण चतुर्वेदी ,शिखर चंद जैन , ओपी दुबे एडवोकेट , ओमप्रकाश राठौर , कमल साहू , ज्योति श्रीवास्तव ,डॉ.जितेंद्र तोमर ,रामलाल सोनी , राकेश भार्गव , रमेश सोनी ,रवि रावत एडवोकेट ,शहादत अली , छोटेलाल शिल्पकार , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी हरि साहू सहित भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों में अजय जाट , संदीप लोधी , सुदर्शन घोसी ,गुलाब रजक ,अजय जैन अज्जू , बृजेश लोधी , महेश साहू ,लोकराज ठाकुर , हीराबाई घासीराम मास्साब , प्रवीण जैन पिंटू , ओमकार यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक लेते हुए पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कहा कि आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी के दौरान महिलाओं एवं पुरुष पार्षदों ने अपने-अपने दावे पेश किए हैं । अध्यक्ष पद के लिए 4 नाम आए हैं जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भी रायशुमारी की गई है।
![]() |
| बेगमगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी करने आई पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए । |
सभी पार्षदों से अलग-अलग चर्चा कर उनके विचार संकलित किए गए हैं। स्थानीय चुनाव निर्वाचन समिति के सदस्यों से अध्यक्ष पद के दावेदारों में 3 - 3 नाम मांगे गए हैं लेकिन भाजपा में संगठन सर्वोपरि होने के कारण रिपोर्ट संगठन को सौंप दी जाएगी । अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्णय संगठन स्तर पर होगा । जिसको संगठन चयनित करेगा उसके लिए सभी पार्टी के सदस्य सहयोग करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनने में अपनी महती भूमिका अदा करें ताकि पार्टी का अनुशासन एवं निष्ठा बनी रहे ।
अध्यक्ष पद के लिए 4 पार्षदों के नाम आए हैं । जिन्हें ऊपर पहुंचा दिया जाएगा लेकिन निर्णय संगठन को लेना है। मुझे तो सभी की रायशुमारी करके संगठन को रिपोर्ट देना है ।

