नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में लता यशवंत पटेल ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में आकाश रघुवंशी ने 15 पार्षदों के साथ ली शपथ।
सोहागपुर। गत दिवस सोहागपुर नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद राव उदय प्रताप सिंह व विधायक विजय पाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे । अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल वर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी राकेश झालौन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय एसडीएम अखिल राठौर तहसीलदार अलका एक्का सीएमओ दीपक रानवे उपयंत्री राम गोपाल चौबे मंचासीन थे ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लता यशवंत पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वादे जनता से पूरी किए जाएंगे इस अवसर पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह और विधायक विजय पाल सिंह राजपूत से अन्य अतिथियों ने भी संबोधन दिया। शपथ ग्रहण विधि एसडीएम अखिल राठौर ने संपन्न कराई और अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक रानवे तथा उपयंत्री रामगोपाल चौबे ने किया।