रायसेन। वर्तमान में जिले में निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सहकारिता विभाग, कृषि विभाग तथा मार्कफेड के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा मप्र शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता की ही मूंग खरीदी सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में उपायुक्त सहकारिता पुष्पेंद्र कुशवाह, जिला विपणन अधिकारी नीरज भार्गव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बरेली, उदयपुरा तथा देवरी क्षेत्र के मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित उंटियाकला के आवंटित मूंग खरीदी केंद्र गुरारिया जेके वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान मूंग खरीदी केंद्र में वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने पर उपायुक्त सहकारिता श्री पुष्पेंद्र कुशवाह के निर्देश पर समिति प्रशासक एपी सिंह द्वारा केंद्र प्रभारी चंद्रभान ठाकुर को केंद्र प्रभारी के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री ठाकुर के स्थान पर रामसेवक सिंह धाकड़ को मूंग खरीदी केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला विपणन अधिकारी श्री भार्गव द्वारा सर्वेयर अनिल को बर्खास्त करने के लिए नेफेड को लिखा गया है।
मूंग खरीदी कार्य में अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी को किया निलंबित
सितंबर 23, 2022
0
Tags