मुंबई। 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। उससे पहले रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर्स के साथ नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलरों के खिलाफ प्रैक्टिस की मुख्य वजह पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज हैं। इन बॉलर्स ने पिछले मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था। रोहित शाहीन और नवाज के खिलाफ किसी तरह का गलत शॉट खेलने से बचने के लिए उन्होंने हर के शॉट्स का अभ्यास किया। रोहित ने श्रीलंका के बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का भी सामना किया। रोहित ने करीब डेढ़ घंटा अभ्यास किया। रोहित के बाद दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। रोहित ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ दोनों को बल्लेबाजी करते हुए देखा।
