मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन बैतूल में संपन्न
बैतूल। राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस, राजस्व, वित्त और वन विभाग की तर्ज पर सारे विभागों में पांच स्तरीय उच्च वेतनमान दिए जाने के साथ ही लंबित एरियर्स का भुगतान करके सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य बीमा लागू करने की मांग की गई है।
इस बारे में मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन रविवार को बैतूल में संपन्न हुआ, जिसमें मप्र आपूर्ति अधिकारी संघ भी शामिल हुआ। इसके मुख्यअतिथिी राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा थे, वहीं बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश पवार विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव ने की। वहीं संचालन अमरसिंह मावई, सुरेश वर्मा, संतोष गांधी एवं अजित कुमार कुजूर ने किया।
यह मांगें गिनाई गर्इं
- -जुलाई 2019 से लंबित डीए एरियर्स का भुगतान
- -पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरु करना
- -पेंशनर्स को कर्मचारियों के समान डीए देना
- -कार्यरत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना
- -पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए
- -मिश्रा समिति की अनुसंशाएं लागू करना
- -आपूर्ति अधिकारियों की वेतन विसंगति दूर करना

