Type Here to Get Search Results !

प्रधान आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में खिलाया जा रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा 24 जुआरियों को पकड़ा, 6 गाड़ी, ₹6लाख रूपए नगद भी जप्त किए।

रायसेन। जिले के बरेली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस कॉलोनी के क्वार्टर में निवास करने वाले एक पुलिस प्रधान आरक्षक जो कि लंबे समय से जुआ का फड़  चला रहा था जिसकी सूचना बरेली पुलिस थाना प्रभारी को दी गई और जिला पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले से अवगत करा गया वैसे ही उन्होंने बरेली थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए जुए के फड़  पर छापामार कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए । इसके पश्चात बरेली थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ बरेली पुलिस थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमोल सिंह बोरकर के सरकारी क्वार्टर पर पुलिस ने जाकर छापा मार कार्यवाही शुरू की जिसमें 24 जुआरियों  को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया उनके पास से नगद ₹6लाख रूपए ,ताश की गड्डी ,तथा 6 गाड़ियां जप्त की गई है । उक्त की गई कार्रवाई अभी तक की बरेली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है पिछले कई दिनों से जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल ने जिले भर में पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि किसी भी कीमत पर जिले भर में जुआ गांजा भांग अवैध शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए इस पर सख्ती से पुलिस कार्रवाई करें इसी तारतम्य जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बरेली पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमोल सिंह बोरकर जो कि अपने क्वार्टर पर ही जुआ खिला रहा था उसके घर पहुंच कर पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए जिले में अभी तक की बड़ी कार्रवाई की है जिससे बरेली पुलिस थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि विगत माह  जिला मुख्यालय रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को मंच पर बुलाकर सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी कीमत पर रायसेन जिले में चोरी की वारदातें अवैध रूप से शराब बिक्री गांजा भांग जुआ सट्टा आदि  पर तत्काल कार्यवाही की जाए किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाए यदि किसी पुलिस थाने में थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों की ढीली कार्यप्रणाली रहे तो उन्हें तत्काल बदल दिया जाए जिस पर खरा उतरते हुए रायसेन जिले के युवा तेजतर्रार पुलिस कप्तान विकास कुमार साहवाल द्वारा शक्ति के साथ काम किया जा रहा है और उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि वह इस दिशा में सक्रिय रहकर निष्पक्ष रूप से अपनी कार्यवाही करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.