कराची। कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़ दिया। दोहरा शतक होते ही न्यूजीलैंड ने 612/9 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर कर दी। 174 रन से पिछड़ते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 77 रन बना लिए हैं। उसके ओपनर इमाम-उल हक और नाइट वॉचमैन नौमान अली नाबाद हैं।
चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 400/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। स्पिनर ईश सोढी (65) ने विलियमसन के साथ 7वें विकेट के लिए 154 रन जोड़े। 595 के टीम स्कोर पर सोढी आउट हो गए। अगले 2 रन जोड़ने में टिम साउदी और नील वैगनर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।