एनएसयूआई मेडिकल विंग ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर में किया सूर्य नमस्कार
भोपाल। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है इस मौके पर प्रदेश में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के परिसर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी उपस्थित होकर सभी एनएसयूआई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूर्य नमस्कार करवाया ।
नएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एनएसयूआई द्वारा युवाओं और प्रदेश के नागरिकों को जागरूक करने के लिए सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया सूर्य नमस्कार मानव शरीर की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानव शरीर को भी स्वस्थ रख कई बीमारियों से बचाने में भी लाभदायक होता है।
एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव राजवीर सिंह ने बताया कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने यहां प्रण लिया है कि हम हमारी दिनचर्या में सूर्य नमस्कार को शामिल कर युवाओं को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित करेंगे इस मौके पर लक्की चौबे भव्य सक्सेना जितेंद्र विश्वकर्मा जीशान खान राज जयसवाल शैलेन्द्र भलावी दीपक और अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार किया ।