Type Here to Get Search Results !

जिले के सबसे बेहतरीन ग्राउंड को समाप्त करने का षड्यंत्र एसडीएम ने लगाई रोक

भवन निर्माण के लिए निरीक्षण कर्ता से चर्चा करते हुए

बेगमगंज।  जिले की शासकीय स्कूलों में सबसे बेहतरीन खेल मैदान उत्कृhष्ट स्कूल बेगमगंज का माना जाता है लेकिन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए इंजीनियर  द्वारा सांसद विधायक के भूमि पूजन किए बिना ही स्वयं नारियल फोड़कर लेआउट देने की जानकारी लगते ही करीब 200 विद्यार्थी और संस्था प्रमुख एसडीएम के दरबार में पहुंचे और खेल मैदान को बचाने की गुहार लगाई तब एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने संबंधित इंजीनियर को फिलहाल काम लगाने से रोक दिया। जैसे-जैसे खेल मैदान को खत्म करने की जानकारी नगर में फैल रही है लोग खेल मैदान को बचाने के लिए आक्रोशित नजर आ रहे हैं जानकारी मिली है कि पिछले प्राचार्य के समय जो नक्शा सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग के लिए बनाया गया है उसमें खेल ग्राउंड पर बिल्डिंग दर्शा दी गई है जबकि स्कूल के पास काफी भूमि हैं वहां पर पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा निरीक्षण कर जगह चिन्हित की गई थी। और साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि स्कूल की भूमि के सीमांकन के आदेश हो गए हैं शीघ्र सीमांकन करवा कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बावजूद इसके गुपचुप तरीके से ठेकेदार द्वारा खेल ग्राउंड को निशाना बनाना किसी षड्यंत्र से कम नजर नहीं आ रहा है।

ऐसा होगा सीएम राइज स्कूल, फाइल फोटो

सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग वा छात्रावास बगैरा बनाने के लिए जितनी भूमि संबंधित कांट्रेक्टर को चाहिए है उससे कहीं अधिक भूमि स्कूल के पास है। कृषि भूमि और पुरानी बिल्डिंग की जगह मौजूद है जहां पर पुराने भवन के खंडहर  खड़े हुए हैं जिन्हें हटाया जाना भी जरूरी है खेल प्रेमियों का कहना है कि खंडहर हटाकर जिस भूमि को क्षेत्रीय विधायक ने एसडीएम तहसीलदार और संस्था प्रमुख की मौजूदगी में  चिन्हित की गई है वहां पर बिल्डिंग बनाई जाए।

 विशाल खेल मैदान

सीएम राइज स्कूल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन भोपाल द्वारा गांधीनगर गुजरात की आनंद एसोसिएट को दिया गया है सोमवार को उनके इंजीनियर द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बिना जेसीबी मशीन के साथ पिलर के गड्ढों के लिए चूना लाइन डालने का काम शुरू करते ही उत्कृष्ट स्कूल के छात्र और प्रिंसिपल हरकत में आ गए तब आनन-फानन में एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने काम रुकवाया। वही क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को फोन पर सूचना दी  तब उन्होंने शीघ्र अपने निज सचिव भोलाशंकर पाराशर को भेजने और स्थिति को समझने की बात कही और लोगों को आश्वस्त किया  कि कलेक्टर राजस्व अधिकारियों स्कूल के जिम्मेदारों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में जो जगह चिन्हित की जाएगी वहां व्यवस्थित तरीके से भवन का निर्माण कराया जाएगा खेल ग्राउंड को नहीं मिटने देगें।

सीएम राइज स्कूल का नया भवन 2 साल में तैयार करने का मुहायदा आनंद एसोसिएट से किया गया है करीब 43 करोड़ सभी बिल्डिंग वगैरह की लागत बताई जा रही है। पिछले वर्ष ही लाखों रुपए खर्च करके स्कूल में चारों ओर लाइटें लगवाकर रात में खेलने की व्यवस्था की गई है जहां पर व्यापारी वर्ग, सर्विसमैन अपने परिवार के साथ मैदान पर पहुंचकर व्यायाम आदि करते हैं वह मैदान लोगों के लिए सुरक्षित स्थान साबित हो रहा है। मुख्य गेट का निर्माण बाउंड्री वाल का निर्माण बाउंड्री के बाहर बेरीकेट्स  लगाकर  लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां पेड़ पौधे और जिम आदि का निर्माण भी जन सहयोग से कराया गया है जिस पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं।

लोग चाहते हैं कि भवन का निर्माण तो हो लेकिन जो निर्माण कार्य अभी 2 वर्ष के अंदर ही कराए गए हैं वह सुरक्षित रहें साथ ही खेल मैदान जो पूरे जिले में एक नंबर का खेल मैदान माना जाता है उसे किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाया जाए। वही लोगों में ठेकेदार के प्रति भी आक्रोश है कि किसी भी जनप्रतिनिधि से भूमि पूजन कराए बिना करीब 43 करोड़ की बिल्डिंग बनाने का काम किस आधार पर शुरू कर दिया यह समझ से परे है।

क्या कहते हैं खेल प्रेमी:- उत्कृष्ट स्कूल के पूर्व प्राचार्य विद्यानंद शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक चांद मियां, रिटायर्ड शिक्षक बसंत शर्मा, पूर्व खिलाड़ी राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, आरएन रावत, विनय ठाकुर, किशोरी लाल चौरसिया, फारुख सिद्दीकी, प्रभुनेमा, महेश नेमा, अ. हफीज अली, उमा शंकर पांडे, अजय जैन, मुन्ना दाना, जाहिद मामू, डॉ जितेंद्र तोमर, वरिष्ठ पत्रकार सईद नादा, मनोज गुप्ता,  बिट्टू यादव, राशिद मीर, अशोक गोयल, शब्बीर अहमद,  शानू रैकवार, हरि साहू, विशाल शिल्पकार, आदि का कहना है कि शहर के अंदर एकमात्र ऐसा खेल ग्राउंड है जहां पर खेलों के अलावा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है यदि इस ग्राउंड को संरक्षित नहीं किया गया तो प्रतिभाओं के लिए और शासकीय कार्यक्रमों के लिए और कोई मैदान नहीं है बड़े राजनेताओं की सभाएं भी इसी मैदान पर आयोजित होती हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है हम किसी भी कीमत पर ग्राउंड को नहीं मिटने देंगे इसके लिए भले ही जन आंदोलन करना पड़े।

इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नारायण दास साहू का कहना है कि खेल मैदान के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है वही इसके संबंध में निर्णय लेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.