प्रदेश में लागू होगी लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना
नर्मदापुरम्। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहले से चल रही योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बाद आज महिलाओं को सशक्त बनाने लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आई। बेटियों के साथ कोई भेदभाव न हो। आज नर्मदा जयंती के मौके पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक ओर योजना लाड़ली लक्ष्मी बहना बनेगी। नारी सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार में नारी की इज्जत बढ़ेगी। इस मप्र की धरती पर कोई भी मा बहनों के तरफ कुदृष्टि नहीं डाल सकता। अगर डाली तो उसको फांसी होगी। कोई भी बहन हो जो इनकम टैक्स देगी उन्हें छोड़कर सभी महिलाओं को प्रति माह इस योजना के माध्यम से एक हजार रुपए दिया जाएगा।
नर्मदापुरम लोक बनेगा, रूपरेखा तैयार करें
नर्मदापुरम लोक बनाया जाएगा और कोरीडोर भी बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिलाप्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों से पांच संकल्प लिए। अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करें, नशा मुक्त नगर बनाओ, स्वच्छ नर्मदापुरम बनाओ। बिजली पानी बचाना है।
ये रहे मौजूद
नर्मदा जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, विधायक सिमा प्रेमशंकर शर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, खादी ग्रामोद्योग के जितेंद्र लिटोरिया, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित पार्षदगण उपस्थित रहे