मुंबई। आमिर खान ने यशराज फिल्म्स बनने के पीछे की कहानी बयां की है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज रोमांटिक्स के एक एपिसोड में आमिर ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। आमिर का कहना है कि जब यशराज चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य स्टूडियो बनाने की सोच रहे थे तो वो उन्हें लेकर काफी ज्यादा चिंतित थे।
आमिर को डर था कि इतना ज्यादा पैसा एक जगह लगाना सही होगा भी कि नहीं। उन्हें आशंका थी कि अगर गलती से भी पैसा डूब गया तो क्या वो रिकवर हो पाएगा। आमिर ने रोमांटिक्स के एक एपिसोड में कहा, 'जब यश जी और आदित्य ने पहली बार मुझे बताया कि वे स्टूडियो बना रहे हैं, तो मैं दुविधा में था। मैं उन दोनों के लिए चिंतित था। मुझे लग रहा था कि वो जिस सपने को देख रहे हैं, क्या उसे आर्थिक रूप से पूरा कर पाएंगे।'