भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में करीब पौने 15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भूमि-पूजन किया। पुल का निर्माण देव नदी पर किया जाएगा।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के बाद कटंगी क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी और साथ ही इस क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुगम हो सकेगा। इस मौके पर राज्य मंत्री ने 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और सभा मंच का भूमि-पूजन भी किया।
आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान ग्राम खलोंडी एवं अमवाही में ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये ठोस प्रयास किये गये हैं। प्रदेश में अब बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में भी जानकारी दी। राज्य मंत्री श्री कावरे ने खलोंडी अमवाही में 15-15 रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीण महिलाओं के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भी भरवाए।