महिलाओं ने बताया कि वह अपना कामकाज छोड़कर फार्म को ऑनलाइन कराने आई हैं ताकि शासन की योजना का लाभ उन्हें मिल सके लेकिन सर्वर डाउन होने की प्रॉब्लम के चलते फार्म ऑनलाइन ही नहीं हो पा रहे हैं वही ईकेवाईसी में भी कई प्रॉब्लमे सामने आ रही हैं दूसरी ओर बीएसएनएल का नेटवर्क अचानक चले जाने के कारण भी महिलाएं अपने मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जैसे तैसे सरवर आता है तो पता यह चला कि मोबाइल का नेटवर्क गायब है जिसकी वजह से ओटीपी नहीं बता पा रही है।
सरवर और नेटवर्क से परेशान महिलाओं आशा रानी, ममता बाई, लक्ष्मी बाई, हीराबाई, नसरीन बी, रेहाना बेगम, गुलाब रानी, सरिता बाई, पूना बाई, बिंदेश्वरी साहू, अर्चना लोधी, कविता शर्मा, सोनम बाई समेत अनेकों महिलाओं ने फार्म ऑनलाइन किए जाने की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि सरवर डाउन और नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते जिन महिलाओं के फार्म ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं वह आसानी से अपना फार्म ऑनलाइन करा सकें।