मुंबई। भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन और नीतू घंघास का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। निखत ने चैपिंयनशिप के सेमीफाइनल में गुरुवार को 50 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय मुक्केबाज इसके साथ ही लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के और करीब पहुंच गई जब उन्होंने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल कर ली। निखत ने साल 2022 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। निखत अब रविवार को फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी।