भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा के वार्ड 44 के आचार्य नरेंद्र देव नगर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पंजीयन शिविर में पहुँचे। यहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही योजना के लिये आवेदन करने आई अनेक महिलाओं के पंजीयन फार्म भी भरे। अपने जन-प्रतिनिधि को फार्म भरता देख महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। इस योजना से 23 से 60 वर्ष तक आयु की गरीब एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अभिनव योजना का लाभ नरेला विधानसभा की प्रत्येक पात्र महिला को मिल सके इसके लिये संपूर्ण नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पंजीयन शिविर लगाये गये हैं।