Type Here to Get Search Results !

लाड़ली बहना योजना में अबतक हुए 47 लाख 94 हजार पंजीयन: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मंत्रि-परिषद ने 2 मिनट का मौन रखकर इंदौर में हुई घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर जनता में अपार उत्साह है। योजना के लिए आवेदन करने का कार्य अभियान के रूप में चल रहा है प्रदेश में 3 अप्रैल तक 47 लाख 94 हजार पंजीयन हो गए हैं। बैतूल में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में लगभग एक लाख बहने शामिल हुईं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम और वार्ड स्तर तक योजना के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई पात्र बहन योजना के लाभ से वंचित न रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मंत्रीगण को अपने-अपने क्षेत्रों में खुले बोर, कुओं, बावड़ियों की जाँच कराने तथा उन्हें चिन्हित कर सूची बनवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर की घटना हमारे सामने है, इससे सबक लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिन कुओं, बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है,उन्हें खुलवाकर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। बोर, खुले छोड़ने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये। किसी को भी लोगों के जीवन से खेलने का अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में शराब की दुकानों के साथ संचालित हो रहे सभी 2 हजार 611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों और धर्म-स्थलों के 100 मीटर रेडियस में स्थित 232 शराब दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। नई आबकारी नीति के प्रावधानों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओलापीड़ित किसानों को मदद के लिए प्रभावित जिलों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। लगभग 70 हजार हेक्टर में नुकसान हुआ है, चार-पाँच जिलों की जानकारी आना अभी शेष है। मंत्रीगण अपने प्रभार के क्षेत्रों में एक बार स्वयं सर्वेक्षण एवं राहत के लिए जारी गतिविधियों का निरीक्षण कर लें। सर्वे के बाद किसानों के खाते में राहत की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जल्द से जल्द जारी कर दी जाएगी। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.