Type Here to Get Search Results !

एम्स भोपाल में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।

भोपाल। बहुप्रतीक्षित मेगा इवेंट "द्वितीय दीक्षांत समारोह" एम्स भोपाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार मुख्य अतिथि थी, जिन्होंने अपने भाषण में नए डिग्री धारकों को रोगियों की पीड़ा को कम करने के लिए देश के लोगों की सेवा करने की सलाह दी । उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक वितरित किए, जिनमें श्वेता शर्मा, टाटीकोंड निहारिका, उप्पलापति प्रियंका, मचानी हेमा लता, अरुण कुमार, प्रिया माहेश्वरी, राहुल पाटकी, अखिल वेणु गोपाल, वी. साईं कृष्णा, शेटोटोमी रचना, सौम्या सिंह आदि छात्र छात्राएं शामिल हैं। 

इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदया द्वारा पी. एम. आयुष्मान भारत, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत  150 बिस्तरों वाली क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया गया । इसके अतिरिक्त Human Milk bank, ECMO (Extracorporeal Membrane Oxygenation) मशीन की सुविधा, 27 बिस्तरों की NICU (Neonatal Intensive Care Unit), ART centre, Cardiac Cath Lab  की सुविधा का लोकार्पण भी माननीय मंत्री महोदया द्वारा किया गया । इस दौरान उन्हें अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से भी अवगत कराया गया ।  माननीय मंत्री महोदया द्वारा एम्स परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । 

कार्यक्रम में माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग सम्मानित अतिथि थे, जिन्होंने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सलाह दी कि जब कोई गरीब मरीज इलाज कराने में असमर्थता व्यक्त करे, तो पैसे के लिए जोर न दें क्योंकि सद्भावना की शक्ति पैसे से अधिक मूल्यवान और शक्तिशाली है । उन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की । माननीय सांसद, राज्य सभा श्री विवेक कृष्ण तन्खा और मेयर भोपाल सुश्री मालती राय, भी इस अवसर पर उपस्थित थी ।

संस्थान के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वाई. के. गुप्ता ने दीक्षांत समारोह की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी और नए स्नातकों, स्नातकोत्तरों और विद्वानों और उनके माता-पिता को बधाई दी, जिन्होंने शांति पूर्वक अपने बच्चों के वर्तमान दिन को देखने के लिए कई बलिदान दिए । उन्होंने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को माता-पिता और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी ।

कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्रों एवं मीडियाकर्मियों के समक्ष संस्थान का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल अनुसंधान, रोगी देखभाल और शिक्षण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।

गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्रों और संस्थान के अन्य कर्मचारियों को उत्साहपूर्वक भाग लेते और कार्यक्रमों के सफल समापन के लिए स्वेच्छा से भाग लेते देखा गया । सभी छात्र और उनके माता-पिता मेगा इवेंट्स में रोमांचित थे, और सफलता का जश्न मनाने के लिए सेल्फी पॉइंट्स पर सेल्फी लेते देखे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.