Type Here to Get Search Results !

सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज में बदलाव संभव : डॉ. नवीन आनंद

पोक्सो एक्ट के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें मीडिया: हर्ष भर्रावत

मंदसौर  में संपन्न हुआ मध्यप्रदेश प्रेस क्लब की जिला इकाई का सम्मान समारोह

मंदसौर।पत्रकारिता लोगों के जीवन में सकारात्मक कार्यो की प्रेरणा बने, यह हमारा मिशन होना चाहिए।  पत्रकार संवेदनशील होता है। शोषित, वंचित लोगों की सहायता के लिए सुखदाई समाज निर्माण के लिये काम करता है। स्वतंत्रता के बाद से लेकर आज तक पत्रकारिता किसी न किसी मिशन को लेकर आगे बढ़ी है अब जबकि समाज में विद्रूपता में बढ़ती जा रही हैं ऐसे में पत्रकारिता का मुख्य ध्येय होना चाहिए सकारात्मक पक्ष का प्रचार प्रसार करना और सामाजिक कार्यों में प्रेस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका। यह विचार भोपाल से आए मप्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी ने मंदसौर में आयोजित  मंदसौर गौरव सम्मान समारोह 2023 में व्यक्त किए।

आप ने कहा कि आज़ादी के बाद की  पत्रकारिता समर्थ लोगाें के साथ खड़ी है। राजनीतिक, प्रशासनिक व अपराध की खबराें को 70 प्रतिशत स्थान दिया जाता है जबकि मनुष्य के जीवन में मूल्यों को धारण करने-सकारात्मक सोच को विकसित करने का कार्य भी मीडिया करे। मनोबल ही ताकत है। आजादी के आंदोलन में गांधी-तिलक ने भी पत्रकारिता की। मीडिया समाज की विकृतियों काे दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ कर्म करें। सोशल मीडिया का उपयोग बहुत सजगता से करें। यह विचार जरूर करें कि उससे लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा।

इसके पूर्व  मुख्य अतिथि विधिक सेवा न्यायाधीश श्री हर्ष भर्रावत,मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी,श्री महेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,मन्दसौर प्रेस क्लब संरक्षक श्री ब्रजेश  जोशी, प्रेस क्लब मंदसौर अध्यक्ष ,नरेन्द्र अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल,हजरत सोनगिरी उस्मान बाबा साहब,विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रमुख श्री संतोष शर्मा, ब्रह्माकुमारी  सीमा दीदी,मध्यप्रदेश प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष हैदर खान बागवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया। न्यायाधीश हर्ष भरावत ने इस अवसर पर कहा कि पोक्सो एक्ट कानून का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए ,जिससे छोटे बच्चों के साथ होने वाली यौन प्रताड़ना रोकी जा सके। समाज में जो विषमताऐं पनप रही है, उन पर मीडिया के साथियों को सतर्कता के साथ काम करना चाहिए। स्वच्छता को जीवन में अपनाने पर भी आपने जोर दिया। कार्यक्रम को वरिष्ठ घनश्याम बटवाल, बृजेश जोशी, नरेंद्र अग्रवाल, संतोष शर्मा ने भी संबोधित किया। मंदसौर शहर में विभिन्न सामाजिक और जनकल्याण के काम करने वाले प्रतिभाशाली विभूतियों को गौरव दिवस सम्मान प्रदान किया। साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और कुशाग्र बुद्धि के विद्यार्थियों को  स्कूल किट, पुस्तकें  वितरित की।इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के मंदसौर जिले के संगठन  मंत्री अकरम अंसारी,जिला सचिव केशव गोस्वामी,सदस्यगण मोहम्मद जमील,गोपाल गोस्वामी,मोइन शाह,कविता परिहार,ललित कुमावत,करिश्मा अरोरा,रीना अरोरा,मो.रफीक,राम कुँवर राठौर,मोनिका वरुण,रीना दुबला,हरिओम वीर,दुर्गेश शर्मा,सहित मन्दसौर उड़ान NGO की संगीता कुंभकार  व उनकी पूरी टीम सदस्यगण व मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.