मुंबई। अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने हाल ही में बताया कि बेटे को जन्म देने के बाद उनका वजन तेजी से बढ़ा था। इतना ही नहीं मोटापे की वजह से लोग उनका मजाक बनाया करते थे। रुपाली का वजन करीब 83 किलोग्राम था, जिस कारण उन्होंने अनुपमा के मेकर्स से रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें अपना वजन घटाने के लिए कुछ समय चाहिए। लेकिन शो के मेकर्स ने बताया कि इस रोल के लिए उनका बॉडी साइज परफेक्ट था।
द रणवीर शो पॉडकास्ट के दौरान रुपाली ने टीवी शो अनुपमा में काम मिलने का किस्सा बताते हुए कहा- ‘6 साल से ज्यादा समय तक एक हाउस वाइफ की तरह रहने के बाद आपकी कमर 24 से 40 हो जाती है। आप आईना देखना बंद कर देती हैं। क्योंकि जब आप बाहर जाते हैं तो लोग आपको देखते हैं और कहते हैं- अरे ये तो मोनिशा साराभाई है कितनी मोटी हो गई है।’
