Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने डी.जी.पी. इलेवन क्रिकेट टीम को बधाइयाँ दी एवं पुरस्कृत किया

भोपाल। आज दिनांक 12-04-2023 को मध्यप्रदेश श्रीमान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने डी.जी.पी. इलेवन क्रिकेट टीम के खिलाडियों व टीम के समस्त स्टाफ से सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर डी.जी.पी. इलेवन टीम के प्रभारी श्री रियाज़ इकबाल (पुलिस उपायुक्त जोन -3), सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री नागेंद्र सिंह, टीम मैनेजर श्री दत्तात्रेय जुगादे, टीम समन्वयक श्री के. जी.शर्मा, टीम कोच श्री श्याम मूर्ति एवं टीम के समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इस वर्ष खेले जा रहे टूर्नामेंटों में  डी.जी.पी. 11 टीम अभी तक तीन टूर्नामेंटो में विजेता रही है। पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी खिलाडियों व समस्त टीम स्टॉफ को बधाइयाँ दी एवं पुरस्कृत किया।

इन टूर्नामेंटो में सबसे पहले बाबेअली मैदान पर खेली गई चैलेंजर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डीजीपी 11 टीम ने नगर निगम को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की विजेता रही। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द फाइनल व सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर प्रदर्शन डीजीपी टीम के विपिन सुस्ते,  सर्वश्रेष्ठ बॉलर अरुण सिंह, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर डी. जी. पी. टीम के कप्तान संदीप सूर्यवंशी रहे।

दूसरा टूर्नामेंट बाबेअली मैदान पर ही डॉक्टर रजा कॉर्पोरेट एवं डिपार्टमेंटल ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में डी.जी.पी.11 ने अलीशा जम्मू एंड कश्मीर टीम को 3 विकेट से हराकर विजेता रही। इस टूर्नामेंट में भी मैन ऑफ द फाइनल व सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर प्रदर्शन विपिन सुस्ते , सर्वश्रेष्ठ बॉलर अरुण सिंह रहे।

तीसरा टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर की स्मृति में ओल्ड कैम्पियन मैदान में खेला गया। जिसके फाइनल मुकाबले में डी.जी.पी. 11 टीम ने बैंकर्स इलेवन (एस. बी.आई.) को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की विजेता रही। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द फाइनल पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल रहे। सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर प्रदर्शन विपिन सुस्ते, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर संदीप सूर्यवंशी रहे।

आगामी टूर्नामेंटों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा डी.जी.पी. टीम के सभी खिलाड़यों व टीम स्टॉफ को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.