Type Here to Get Search Results !

विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग आवश्यक

भोपाल। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री फैज अहमद किदवई ने कहा विभागीय योजनाओं एवं दायित्वों के सफल क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनिटरिंग करें। यह बात श्री किदवई ने संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान की।

मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलता है। यह लाभ संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को प्राप्त होता है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 20,000, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 30,000 एवं अंतिम चयन होने पर रूपये 20,000 राशि दी जाती है। अब तक 19 प्रतिभावान दिव्यांग प्रतिभागियों को लाभ मिला है।

मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन एल्डर लाइन - 14567 संचालित की जा रही है। हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31,072 वरिष्ठजनों ने इसका उपयोग किया है। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने इस हेल्पलाइन का नंबर सभी पेशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों तक प्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न पेंशन, छात्रवृत्ति योजनाओं, नशामुक्ति केंद्रों सहित अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों में तकनीकी सुगमता के साथ निगरानी की बात कही है। बैठक में आयुक्त डॉ. ई. रमेश कुमार, संयुक्त संचालक श्रीमती राजश्री राय, श्री मनोज तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.