चदेरी! शनिवार को क्षेत्रीय सांसद गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद के पी यादव ने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया जहां-जहां कमी थी वहां पर ठेकेदार को कहकर निर्देशित किया कि उन कमियों को पूरा किया जाए ! तथा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डी के .अग्रवाल एवं तहसीलदार राहुल गुप्ता को किया निर्देशित करते हुए कहा जो भी तकनीकी खामियां हैं समन्वय के साथ उनको पूरा करे ! जल्द ही इसी सत्र में छात्र छात्राओं का इसी विधालय में अध्ययन करने के लिए छात्र - छात्राएं आएंगे उनको कोई भी असुविधा ना हो बिल्डिंग में एवं कैंपस में जो भी कमियां व व्यवस्था है वह तुरंत की जाए ग्राउंड का लेवल किया जाए कैंपस में पेड़ पौधे लगाने के लिए उचित गार्डननिग की जाए ! पानी पीने की समुचित व्यवस्था करे स्कूल संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की इस संबंध में कलेक्टर जी के साथ जल्द बैठक लेंगे ! इस निरीक्षण के दौरान भा जा पा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष जय कुमार रघुवंशी पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवा मिश्रा अमित सोमानी सांसद प्रतिनिधि गांधी यादव सांसद प्रतिनिधि भोगी राम यादव सांसद प्रतिनिधि गौरव जैन महेंद्र कोली जिला अध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ अंगद यादव नीलू सेंगर योगेंद्र चतुर्वेदी अंकित तिवारी चंदेरी मीडिया संघ के अध्यक्ष राहुल याज्ञनिक उदल यादव संजय यादव राहुल गुप्ता तहसीलदार नगर पटवारी सनी पाखरे आदि उपस्थित रहे !
क्षेत्रीय सांसद ने किया नवीन केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण उन्होंने कहा जल्द ही इसी सत्र में होगा विद्यालय प्रारंभ
जून 25, 2023
0