न्यू दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फिटनेस अपडेट जारी किया।
अपडेट में बताया गया है कि पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पंत इस समय एक्सपर्ट्स के डिजाइन किए गए एक फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं। इसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है। पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का एक्सीडेंट हो गया था। वे अपनी कार से उत्तराखंड के रुड़की शहर जा रहे थे, जहां उनका परिवार रहता है, लेकिन रुड़की से पहले ही रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
