Type Here to Get Search Results !

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने छेड़ा अभियान


बेगमगंज। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था टाइम रखना और निष्पक्ष चुनाव के मकसद से पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहबाल, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन मे तथा एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बेगमगंज अनुभाग में विगत दिवस सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अनुभाग के बेगमगंज, गैरतगंज एवं देवनगर थानों द्वारा सम्मिलित कार्यवाही करते हुये रात्रि मे सात स्थाई वारंट, 12 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए, निगरानी बदमाश सात गुंडे, 17 वाहन चैक किए गए।  अभियान के तहत आदतन अपराधियों के विरुद्ध 5 कार्यवाही, 110 जा.फौ. के तहत की गई। अवैध शराब के चार प्रकरण, जुआ एक्ट का एक  एनडीपीएस एक्ट का एक  तथा पुलिस एक्ट के चार प्रकरण तैयार किए गए।

अक्त करवाई थाना प्रभारी बेगमगंज संतोष सिह, थाना प्रभारी गैरतगंज महेश टाण्डेकर, तथा थाना प्रभारी देवनगर शैलेन्द्र दायमा एवं उनकी टीम द्वारा  की गई। पुलिस की निरंतर कार्यवाही का मकसद अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ सक्रिय अपराधियों में अपराध का खौफ कायम करना एवं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता से संपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं की भी जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही साथ चैक बाउंस  एवं विधुत अधिनियम के मामलों में अज्ञानतावश लोगों के जारी हुए वारंटों की सूची तैयार कर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया कि वे न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वारंट को कैंसिल कराकर मामलों का निराकरण करा ले अन्यथा उनको भविष्य में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस की इस अनुकरणीय पहल की आम जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.