Type Here to Get Search Results !

हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है: मानसिंह लोधी

कार्यक्रम को संबोधित करते जिला अध्यक्ष

बेगमगंज। शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता- पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक, हम तो महज एक मिट्टी है, जबकि हमें किसी भी रूप में ढालने का काम कुमार रूपी शिक्षक करते हैं। 

सेवानिवृत्त शिक्षकों कर्मचारियों का सम्मान करते हुए

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला तहसील व ब्लॉक‌ समिति द्वारा उत्कृष्ट स्कूल के माधव स्मृति भवन में सेवा निर्मित शिक्षकों के सम्मान समारोह में संघ के जिला अध्यक्ष मानसिंह लोधी ने उक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि मां पिताजी हमें जन्म देते हैं लेकिन, सही- गलत का फर्क शिक्षक ही हमें सिखाते है। जिससे हमारा चरित्र निर्माण तो होता ही है साथ ही साथ सही मार्ग दर्शन भी मिलता है जो हमारे उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। यही कारण है कि शिक्षकों का स्थान माता- पिता से भी ऊपर होता हैं। 

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य एम एल बघेले, सेवानिवृत शिक्षक ऋषि राज शर्मा, अशोक शर्मा आदि मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत तहसील अध्यक्ष अरुण रैकवार, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, संभागीय उपाध्यक्ष  राजेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह लोधी ने किया।

कार्यक्रम को सेवानिवृत शिक्षक पंडित ऋषि राज शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक कटारे, संचालन कर्ता प्रदीप सोनी शून्य ने भी संबोधित करते हुए गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा की गुरु का मान तब बहुत अधिक बढ़ जाता है जब किसी कार्यक्रम में कोई शिष्य उनका अभिवादन पैर छूकर करता है। गैरतगंज से पधारे सेवानिवृत शिक्षक ओपी श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्ति के बाद योगा करने और अन्य कार्यों के बारे में संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के अलावा अन्य विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी क्रमशः ऋषिराज शर्मा, शिवनारायण रावत, हरी बाबू रैकवार, अशोक श्रीवास्तव, गुलाब सिंह लोधी, माया तोमर, सरोज जैन, बलिराम धुर्वे, ओपी श्रीवास्तव, सहित अन्य सेवा निर्वित कर्मचारियों का संघ की ओर से ऊपर वर्णित  संघ के पदाधिकारियों के अलावा जीवन सिंह लोधी, उमाकांत तिवारी, प्रदीप शर्मा, दंगल सिंह ठाकुर, बलराम विश्वकर्मा, सतीश सक्सेना, रामकुमार नायक, मनोज श्रीवास्तव, नत्थूलाल प्रजापति, मनोज वर्मा, दिलीप लोधी, जसवंत विश्वकर्मा, हरिशंकर गुप्ता, कमल नायक, सुरेंद्र तोमर आदि ने फूलमाला पहनकर शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप सोनी शून्य ने किया आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष अरुण रैकवार द्वारा व्यक्त किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.